- Advertisement -
मंडी। हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से एनसीसी (NCC) को सेवाएं देने का आग्रह किया है, जिसके चलते एनसीसी बटालियन से तुरंत प्रभाव से केडेट्स को सेवाओं में लगा दिया है। अब 31 जुलाई तक शहर के ज्यादा भीड़ वाले बाजारों जैसे चैहाट्टा, सेरी, स्कूल बाजार से जोनल अस्पताल तक एनसीसी के 18 केडेट तैनात रहेंगे। इस दौरान एनसीसी केडेट (NCC cadet) लोगों को ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना करने, मास्क का सही इस्तेमाल करने व कोरोना काल में बरतने वाली सावधानियों के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। एचपीएनसीसी बटालियन मंडी (HPNCC Battalion Mandi) के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस ठाकुर ने इस दौरान एनसीसी के केडेट्स को उनकी सहभागिता के बारे में समझाया गया। इसके साथ ही केडेट्स को सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर दिया गया।
कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस ठाकुर ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से कुछ स्थानों पर एनसीसी वालंटीयर तैनात करने बारे आग्रह किया गया। जिसके बाद मंडी जिला के पांच थाना क्षेत्र सदर मंडी, सुंदरनगर, सुंदरनगर बीएसएल कालोनी, जोगिन्द्रनगर व गोहर के बासा क्षेत्र में एनसीसी के केडेट्स को डिप्लाय किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाली 31 जुलाई तक यह तैनाती की गई है। अगर इसके बाद भी आवश्यकता होगी तो अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले एक दो दिनों में जिला भर में लगभग 120 एनसीसी केडेट्स को जन सेवा में लगाया जाएगा। इसमें एनसीसी के तीनों विंग से 18 वर्ष से उपर की आयु के केडेट्स शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे सभी केडेट्स का डिफेंस मिनिस्ट्री के द्वारा बीमा भी करवाया गया है। यह केडेट्स आने वाले 15 दिनों तक जिला के विभिन्न स्थानों पर सरकार की एसओपी को लागू करवाने में सहयोग करेंगे।
- Advertisement -