-
Advertisement
किसानों की आमदनी में होगा इजाफा, गोबर खरीदेगी ये कंपनी
देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए कार्यक्रम और योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों (Farmers) को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। अब किसान गोबर के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकेंगे। दरअसल, सरकार की तरफ से किसानों से गाय और भैंस के दूध के अलावा गोबर खरीदने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें-अब ये लोग नहीं कर सकेंगे हवाई जहाज का सफर, डॉक्टर से लेनी पड़ेगी सलाह
जानकारी के अनुसार, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board) की कंपनी किसानों से गाय और भैंस के दूध के अलावा उनका गोबर भी खरीदेगी। इसके बाद इस गोबर का इस्तेमाल बिजली, गैस और जैविक खाद बनाने में किया जाएगा।
Shri Shah said NDDB Mrida Ltd will set up cow dung-based manure value chain, biogas based CNG generation & energy generation for dairy plants. It will explore opportunities to use cattle dung as ingredient for various applications and as replacement to wood, clay, paint, etc. pic.twitter.com/K3mdM5vERs
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) July 25, 2022
बता दें कि नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड की सब्सिसिडयरी कंपनी एनडीडीबी मृदा लिमिटेड की शुरुआत केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने की है। ये कंपनी किसानों के पशुओं का गोबर खरीदकर उससे बिजली, गैस आदि के साथ जैविक खाद बनाएगी। मंत्री रूपाला ने बताया कि एनडीडबी मृदा लिमिटेड की तरफ से गाय-भैंस का गोबर खरीदने से किसानों की अतिरिक्त आय होगी। इस योजना का गुजरात में सफल परीक्षण हो चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
Tags