Home » देश-दुनिया •
खेल » चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, ईशांत का नाम नहीं
चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, ईशांत का नाम नहीं
Update: Wednesday, January 2, 2019 @ 3:18 PM
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 13 खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है। लेकिन इन खिलाड़ियों में ईशांत शर्मा को शामिल नहीं किया गया है। 12 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को सिडनी में खेला जाएगा। इशांत शर्मा के टीम में शामिल न होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल
13 खिलाड़ियों में आर अश्विन को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि टीम में उन्हें शामिल करने का फैसला फिटनेस को देखकर ही रखा जाएगा और इसका फैसला मैच से पहले होगा। रोहित शर्मा बेटी के जन्म के बाद भारत लौट आए हैं। ऐसे में उनका 13 खिलाड़ियों में शामिल न होना तय है। हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया है। राहुल मयंक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। उमेश यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी जाएगी।
आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (वाईस कैप्टन), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट