-
Advertisement
जब मजदूरों को बचाने के लिए पाइप में गैस कटर लेकर घुसे NDRF के जवान
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में (Uttarkashi) टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए स्टील का 3 फीट चौड़ा पाइप ड्रिल (Drill) करके डाला जा रहा है। मजदूर इसी पाइप के सहारे एक-एक कर बाहर आएंगे। बुधवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) को तब अचानक रोकना पड़ा, जब स्टील के पाइप के सामने लोहे की रॉड आ गई। तब NDRF के जवान गैस कटर (Gas Cutter) लेकर सीधे पाइप के भीतर जा घुसे और कुछ ही देर में रॉड को काट दिया। NDRF के जवान पीठ पर गैस कटर टांगकर 3 फीट चौड़े पाइप में घुस गए। ये काम बेहद मुश्किल और खतरों से भरा हुआ था। गैस कटर से वो झुलस सकते थे। उन्हें उस तापमान में काम करना था, जहां सांस लेना तक मुश्किल था।
सांस लेना भी मुश्किल था
बुधवार रात 10 बजे तक छोटे से चैनल में गैस कटर की लपटों की वजह से जवान डिहाइड्रेट हो गए, लेकिन वो रुके नहीं। तीन जवान एक-एक कर पाइप के अंदर गए। ये लोग 10-10 मिनट के लिए अंदर गए। जवानों ने मेटल ब्लॉकेज (Mettle Blockage) को वहां से हटाया और बाहर निकाला। लेकिन अभी भी परेशानी खत्म नहीं हुई थी। मेटल रॉड के साथ वहां एक जाली थी, जो 32 मिमी लोहे के सरिए से बनी थी। NDRF के जवानों को ऐसे मिशन के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं मिली थी।