- Advertisement -
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत सिहाल में पौंग झील में बुधवार को डूबी युवती का शव गुरुवार को बरामद हो गया है। एनडीआरएफ की टीम सुबह ही मौका पर पहुंच गई तथा एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। थोड़ी ही देर बाद एनडीआरएफ ने युवती के शव को बरामद कर लिया तथा जिस जगह पर युवती डूबी हुई थी वहां पर पानी की गहराई करीबन 20 फीट थी। युवती के परिजन भी सुबह ही मौका पर पहुंच गए थे।
- Advertisement -