- Advertisement -
काजा। लाहुल-स्पीति के काजा (Kaja of Lahul-Spiti) के तुध वेली में पौधारोपण किया गया। की मोनेस्ट्री के समीप स्थानीय प्रशासन ने तुध वेली के लोगों ने मिलकर करीब 2000 पौधे रोप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।
स्पीति के कार्यक्षेत्र में पहली बर्फबारी (Snowfall) के दौरान जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों ने पहले से ही पौधारोपण करने का कार्यक्रम तय किया हुआ था।
तुध वेली के 700 लोगों ने मिलकर इस पौधारोपण को किया। इससे पहले इतना बड़ा पौधारोपण कार्यक्रम कार्यक्षेत्र में नहीं हो सका है। पौधारोपण कार्यक्रम में एडीएम ज्ञान सागर नेगी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम जीवन सिंह नेगी व खंड विकास अधिकारी नियॉन धैर्य शर्मा ने कहा कि बर्फबारी के बाद भी लोगों में इस पौधारोपण को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में डीएफओ एक्सईएन आईपीएच सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -