-
Advertisement
केजरीवाल बोले – Delhi में भी खुलेंगी दुकानें, मार्केट और मॉल रहेंगे बंद
नई दिल्ली। कोरोना संकट पर चर्चा करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video conferencing) के माध्यम से दिल्लीवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को हमने लॉकडाउन जारी रखने पर चर्चा की थी। इसमें किसी तरह की रियायत दिए जाने के समीक्षा के बाद फैसला लिया जाना था। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली में भी जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मोहल्लों में या सोसायटी में दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन यह छूट कंटेनमेंट जोन की दुकानों के लिए लागू नहीं होगी। फिलहाल कोई भी मार्केट या मॉल नहीं खुलेंगे। तीन मई तक केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। अब तीन मई के बाद केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, उसी के आधार पर लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें: Covid-19 Effect: क्रिकेट में बॉल टैंपरिंग को मिल सकती है इजाजत, ICC ने शुरू की तैयारी!
This week was slightly better for Delhi than the previous week #COVID19 https://t.co/aznFwU2qtn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2020
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में प्लाजमा थेरेपी (Plasma therapy) की सहायता से मरीजों का इलाज चल रहा है। मैं खुद हर मरीज पर नजर रख रहा हूं। कल तक मरीज की हालत बहुत बिगड़ रही थी, लेकिन इस थेरेपी से आज सुबह उनकी हालत में बहुत सुधार आया। जो मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, हम उन्हें दूसरों की जान बचाने के लिए प्लाजमा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। आज एक दूसरे का प्लाजमा ही एक दूसरे की जान बचाने के काम आ रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर हम सब साथ मिलकर खड़े रहेंगे तो कोरोना को हरा सकते हैं।