- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) ने आर्थिक वृद्धि को पुन: पटरी पर लाने के सवाल पर कहा है कि आयकर (Income tax) को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। इसके अलावा स्वामी ने कहा, ‘सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 9% व कर्ज़ पर ब्याज दर घटाकर 9% किया जाना चाहिए और अगर ये तीन कदम उठाए जाएं तो चीज़ें सुधरने लगेंगी।’ स्वामी ने कहा कि जो मुख्य मुद्दा है वह आयकर को समाप्त करना है।
उन्होंने कहा कि अगले महीने उनकी नई पुस्तक आने वाली है जिसमें आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों के बारे में सुझाव दिया जाएगा। स्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। 5 सितंबर को मेरी नई पुस्तक आ रही है, उसमें मैंने उन चीजों का जिक्र किया है जिन्हें किए जाने की जरूरत है। स्वामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उठाए गए कदमों से आर्थिक वृद्धि में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।
- Advertisement -