- Advertisement -
भारत में कोरोना वायरस के रोज हजारों मामले दर्ज किए जा रहे हैं। दुनियाभर के डॉक्टर्स इस वायरस की वैक्सीन (Vaccine) ढूंढ़ने में लगे हैं, इसी तरह भारतीय डॉक्टर्स भी इस बीमारी के आयुर्वेदक इलाज की जांच पड़ताल कर रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि नीम कोरोना वायरस को हरा सकता है और इसके लिए एक भारतीय फार्मा कंपनी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) भी साथ मिलकर काम कर रही है।
इस वायरस को मात देने के लिए नीम का उपयोग कितना सहयोगी रहेगा, कैसे इसके असर को बढ़ाया जा सकता है, किस वर्ग के रोगियों पर यह ज्यादा प्रभावी होगा, जैसे जरूरी सवालों के जवाब खोजने में भारतीय डॉक्टर्स की टीम जुट गई है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद यानी (AIIA) के साथ मिलकर भारतीय औषधि निर्माता कंपनी निसर्ग द्वारा डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स (Experts) की एक टीम तैयार की गई है। यह टीम नीम के औषधीय गुणों का कोरोना पर प्रभाव जांचने का काम करेगी। सूचना के अनुसार, वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स की टीम साथ मिलकर हरियाणा राज्य के फरीदाबाद शहर स्थित ईएसआईसी (ESIC) हॉस्पिटल में कोरोना पर नीम के असर का ह्यूम ट्रायल किया जाएगा।
नीम वायरस (Virus) और बैक्टीरिया (Bacteria) पर बहुत प्रभावी होता है। यह एक भारतीय जड़ी-बूटी है, जिससे रक्त, पाचन और त्वचा के कई असाध्य रोगों को ठीक किया जा सकता है। त्वचा संक्रमण, घावों, फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्यायों को दूर करने में भी यह मदद करता है, साथ ही साथ यह दांत के दर्द से भी छुटकारा देता है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर वो नीम के पत्तों से नहाएं तो इन्हें ना केवल हर तरह के रोग से मुक्ति मिलेगी बल्कि त्वचा कहीं अधिक कांतिवान बनेगी। त्वचा का आकर्षण बढ़ेगा, साथ ही इसके लेप की खुश्बू दिमाग को शांत करने में भी लाभकारी होती है। ऐसा करने से उनको हर तरह की बिमारियों से मुक्ति मिलेगी।
- Advertisement -