-
Advertisement
नीना गुप्ता के बॉयफ्रेंड ने लास्ट मिनट में शादी से किया था इंकार-खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) नीना गुप्ता अपनी बुक सच कहूं तो (Sach Kahoon Toh) को लेकर इन दिनों चर्चा में है। करीना कपूर ने नीना की (Autobiography) ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो, को लांच किया है। इस बुक में नीना ने अपनी जिंदगी के वो राज खोले हैं, जिसे अब तक कोई नहीं जानता, इन्हें जानने के बाद हर कोई हैरान भी है।
View this post on Instagram
इसी में नीना ने खुलासा किया है कि उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend ) ने लास्ट मिनट में शादी करने से इंकार कर दिया था। जबकि वह उस वक्त शादी (Marriage) के लिए पूरी तरह से तैयार थी, कपड़े, जेवर सब खरीद लिए थे, इसी दौरान उन्हें फोन आया कि मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहता। उन्होंने लिखा है कि मुझे आज तक पता नहीं चला कि उसने ऐसा क्यों किया। लेकिन मेरे हाथ में उस वक्त कुछ नहीं था, मैं उसे बहुत पसंद करती थी। अब उसकी शादी हो चुकी है। नीना ने आगे लिखा है कि जब वो प्रेग्नेंट थी उसी दौरान उनके दोस्त फिल्म निर्माता सतीश कौशिक (Filmmaker Satish Kaushik) के उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। नीना ने लिखा है कि सतीश ने कहा था कि अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का होता है तो वह कह सकती हैं कि ये उनका बच्चा है और दोनों शादी कर लेंगे। किसी को पता भी नहीं चलेगा। लेकिन नीना ने उस समय अकेले रहने का फैसला करते हुए अकेले ही बच्ची को पाला।