-
Advertisement
नीरज चोपड़ा 1 सेमी से डायमंड लीग जीतने से चूके, मिला सिल्वर मेडल
Neeraj Chopra wins Silver: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा(Javelin thrower Neeraj Chopra )डायमंड लीग (Diamond League) खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए और सत्र के फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 वर्ष के नीरज चोपड़ा ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार उन्हें सिल्वर मेडल (Silver Medal) से संतोष करना पड़ा। उन्होंने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87.87 मीटर से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए। दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के पीटर्स ने पहले ही प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका, जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा (Tokyo Olympic champion Chopra) ने पिछले महीने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था। फाइनल का आयोजन ब्रुसेल्स में किंग बाउडोइन स्टेडियम (Bowdoin Stadium) में हुआ।
Neeraj Chopra hits 8⃣7⃣.8⃣6⃣ m and finishes second in Brussels 👏#DiamondLeagueonJioCinema #DiamondLeagueonSports18 #DiamondLeagueFinal pic.twitter.com/C8WETcMFqB
— JioCinema (@JioCinema) September 14, 2024
नीरज चोपड़ा को मिलेंगे इतने पैसे
टोक्यो खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 12,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिलीए जबकि अपने करियर में पहली बार डायमंड ट्रॉफी (Diamond Trophy) जीतने वाले पीटर्स को 30,000 अमेरिकी डॉलर की नकद पुरस्कार राशि और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया। नीरज ने दोहा और लौसाने में लगातार दूसरे स्थान पर रहकर 14 अंक हासिल किए थे। चोपड़ा इस सत्र में अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं और उम्मीद है कि वह कमर की चोट को ठीक कराने के लिए डॉक्टर से मिलेंगे। ये चोट पूरे सत्र में उन्हें प्रभावित करती रही है और 90 मीटर का आंकड़ा छूने के उनके प्रयास में बाधा बनी रही।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group