-
Advertisement
आज डायमंड लीग मीट में फिर सोना बटोरने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जीत की हैट्रिक पर नजरें
ज्यूरिख। वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड बपने नाम करने के महज 5 दिन बाद ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गुरुवार मध्यरात्रि प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट (Diamond League Meet) को गोल्ड जीतने फिर मैदान पर उतरेंगे। वे नामी खिलाड़ियों के बीच जैवलिन थ्रो में अपनी अजेय लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। उनका लक्ष्य अब नई दूरी नापने का भी होगा। नीरज ने रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीता था।
फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे नीरज
चेक रिपब्लिक के विश्व रिकॉर्ड धारक जान जेलेज्नी और नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के बाद भारतीय सुपरस्टार ओलिंपिक्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों खिताब जीतने वाले इतिहास में केवल तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी बन गए। नीरज ने पिछले साल डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी जीती थी। वह मौजूदा सीजन में दो स्पर्धाओं में 16 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। दोनों में उन्हें जीत मिली थी। अब नीरज ज्यूरिख (Zurich) में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगे। यहां अगर उन्हें जीत मिलती है डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच जाएंगे। जिसका आयोजन 16 और 17 सितंबर को होना है।
यह भी पढ़े:ऑस्ट्रेलिया का मास्टर स्ट्रोक: वनडे स्क्वॉड में बुलाया ‘तूफानी’ बैटर टिम डेविड को
लॉन्ग जंपर मुरली पर भी नजरें
नीरज के अलावा भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर (Long Jumper Murali Shrishankar) भी यहां चुनौती पेश करते दिखेंगे। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में फाइनल स्टेज के लिए क्वॉलिफाई करने में असफल रहने के बाद खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। श्रीशंकर का मौजूदा सीजन में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.41 मीटर है। नीरज चोपड़ा का इवेंट आज रात भारतीय समय अनुसार 12 बजकर 12 मिनट (एक सितंबर) पर शुरू होगा। वहीं मुरली श्रीशंकर 11 बजकर 54 मिनट से एक्शन में होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group