- Advertisement -
शिमला। नीट (NEET) की 5 मई होने वाली परीक्षा का केंद्र (Examination center) बदल दिया गया है। अपरिहार्य कारणों से दिल्ली पब्लिक स्कूल झाखड़ी, शिमला में होने वाली नीट की परीक्षा अब जेसीबी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 3, न्यू शिमला में होगी। एग्जामिनेशन सेंटर में किए बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी की गई है। अब 5 मई को रोल नंबर 240200961 से लेकर 240201440 तक 480 परीक्षार्थी अब न्यू शिमला में परीक्षा देंगे।
इस संबंध में नए एडमिट कार्ड (Admit Card) एनटीए की वेबसाइट www.ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों से आग्रह है कि नए सेंटर के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि परीक्षा के समय किसी तरह की परेशानी न हो। 5 मई को देश भर में शिमला और हमीरपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिमला में इस परीक्षा के लिए बारह केंद्र बनाए गए हैं।
- Advertisement -