-
Advertisement
NEET एग्जाम देना चाहता है पुलवामा आतंकी हमले का आरोपी; दायर की जमानत की अर्जी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में हुए जिस आतंकी हमले सीआरपीएफ़ (CRPF) के 40 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, उसी हमले का एक NEET का एग्जाम देना चाहता है और इसके लिए उसने कोर्ट से जमानत मांगी है। श्रीनगर के रहने वाले वैज-उल-इस्लाम पर आरोप है कि उसने पुलवामा हमले के लिए बम बनाने का सामान खरीदा था। हालांकि, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इसका विरोध किया है। आरोपी की इस याचिका पर सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख तय की गई है।
अमेजन से की थी कैमिकल्स और अन्य सामानों की खरीद
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जम्मू में एनआईए के वकील विपिन कालरा ने कहा कि वजीद-उल-इस्लाम ने नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए जमानत अर्जी दाखिल की है। जमानत तीन सितंबर के लिए सूचीबद्ध है। हम इस आवेदन का विरोध करते हैं। वैज-उल-इस्लाम को इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था। उसने आईडी बनाने के लिए अमेजन से कैमिकल्स और अन्य सामानों की खरीद की थी। 19 वर्षीय वैज ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया था कि उसने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के कहने पर आईईडी बनाने के लिए केमिकल्स और बैट्रीज खरीदी थी। वहीं, ऑनलाइन इन सामानों को खऱीदने के बाद उसने आतंकियों तक पहुंचाया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने किया Black Top पर कब्जा; दो पहाड़ियों पर PLA के कब्जे की कोशिश नाकाम की
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में 14 फरवरी 2019 को 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर एक नृशंस हमला किया। अपराह्न करीब 3:30 बजे हमला हुआ, जिसकी पहचान स्थानीय लड़के आदिल अहमद डार के रूप में की गई, जिसने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर 2,500 से अधिक सीआरपीएफ कर्मियों को लेकर 78 वाहनों के काफिले में 350 किलोग्राम विस्फोटक से लदी एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार को टक्कर मार दी।