आज फिर Shaheen Bagh पहुंचे वार्ताकार; बोले- मध्यस्थता वार्ता जारी, हम कल फिर आएंगे

आज फिर Shaheen Bagh पहुंचे वार्ताकार; बोले- मध्यस्थता वार्ता जारी, हम कल फिर आएंगे

- Advertisement -

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए नियुक्त किए गए वार्ताकार (Negotiator) बुधवार के बाद गुरुवार को भी प्रदर्शनकारियों से बात करने प्रदर्शनस्थल तक पहुंचे। इस दौरान वार्ताकार साधना रामचंद्रन (Sadhana Ramchandran) ने कहा कि आप ने हमें बुलाया था, इसलिए हम आए हैं। आप लोगों के जो मुद्दे हैं वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चुके हैं। आपके सवाल सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं। सुप्रीम कोर्ट में CAA पर सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट मानता है कि आंदोलन आपका हक है। शाहीन बाग है और शाहीन बाग बरकरार रहेगा। हमें कोर्ट ने सड़क को लेकर बातचीत के लिए भेजा है।


 यह भी पढ़ें: हैवानियत का खुलासा: आरोपी ने ही किया था तेलंगाना चिकित्सक के स्कूटर में पंचर

‘जब तक सुप्रीम कोर्ट है आपकी बात सुनी जाएगी’

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान नहीं हो सकता। हम हल निकालने की कोशिश करना चाहते हैं। हम चाहते हैं रास्ता भी खुले और आंदोलन भी चलता रहा। अगर बात नहीं बनी तो मामला फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगा। वहीं दूसरे वार्ताकार संजय हेगड़े (Sanjay Hegde) ने कहा कि प्रदर्शन से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि शाहीन बाग का प्रदर्शन देश के लिए मिसाल हो। जब तक सुप्रीम कोर्ट है आपकी बात सुनी जाएगी। आप पिछले 2 महीनों से बैठे हुए हैं, हम भारत में एक साथ रहते हैं ताकि दूसरों को असुविधा न हो। वार्ताकार जब मंच से संबोधित कर रहे थे, उस वक्त मीडिया को दूर रखा गया था।

साधना रामचंद्रन बोलीं- यहां बात करने लायक माहौल नहीं है

वहीं प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान वार्ताकार साधना रामचंद्रन नाराज भी हो गई थीं। दरअसल एक प्रदर्शनकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को गलत कह दिया, जिस पर साधना रामचंद्रन बिफर गईं। उन्होंने कहा कि कल हम अलग-अलग जगह पर 10-15 महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बात करना चाहेंगे। यहां बात करने लायक माहौल नहीं है। प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान साधना रामचंद्रन ने कहा कि अगर ऐसे ही रहा तो कल हम नहीं आएंगे। इस जगह पर सही बर्ताव नहीं हो रहा है। वहीं प्रदर्शनस्थल से लौटते समय वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी मध्यस्थता वार्ता जारी है। हम कल फिर से शाहीन बाग आएंगे।

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…

- Advertisement -

Tags: | sadhana ramchandran | Metro News in Hindi | interlocutors at shaheen bagh | Latest Metro News | Metro Headlines | मेट्रो समाचार | anti caa protest | shaheen bagh protest | शाहीन बाग प्रदर्शन | supreme court | Sanjay Hegde | himachal abhi abhi | शाहीन बाग में गतिरोध कायम | shaheen bagh news | Metro News
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है