Home»मनोरंजन» नेहा शर्मा का हॉट फोटोशूट, बिकनी पहन लगाई पानी में आग
नेहा शर्मा का हॉट फोटोशूट, बिकनी पहन लगाई पानी में आग
Update: Friday, November 30, 2018 @ 11:15 AM
- Advertisement -
नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने एक हॉट फोटोशूट करवाया है जिनकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में वह बिकनी पहने हुए नजर आ रही हैं, अपने इस हॉट फोटोशूट से उन्होंने पानी में आग लगा दी है। नेहा शर्मा ने यह फोटोशूट Maxim मैगजीन के लिए किया है। सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही फोटोज सभी से सुर्खियां बटोर रही हैं।
बता दें नेहा शर्मा इससे पहले भी एक ऐसा ही हॉट फोटोशूट Maxim मैगजीन के लिए करवा चुकी हैं। उनके इस अवतार को लोगों से खूब वाहवाही मिली थी। नेहा शर्मा हमेशा अपने सोशल अकाउंट से हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं। उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म क्रुक्स में काम किया था।
नेहा शर्मा के हॉट फोटोज के कारण उनके फॉलोअर्स बढ़ते रहते हैं। नेहा के इंस्टाग्राम पर अभी 5.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।मूल रूप से बिहार की रहने वाली नेहा शर्मा ने 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरत’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। नेहा हिंदी फिल्मों में क्रूक, तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, यंगिस्तान, तुम बिन 2 और मुबारकां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।