Home » News » खाना खिलाने के बहाने 6 साल की मासूम को घर बुलाकर Neighbor ने किया Rape, आरोपी Arrest
खाना खिलाने के बहाने 6 साल की मासूम को घर बुलाकर Neighbor ने किया Rape, आरोपी Arrest
Update: Wednesday, May 2, 2018 @ 11:07 AM
नोएडा। शहर में 6 साल की मासूम को खाना खिलाने के बहाने घर बुलाकर Neighbor द्वारा Rape किए जाने का मामला सामने आया है। घटना नोएडा के छलेरा गांव की है। पीड़िता की मां की शिकायत पर Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Noida के सेक्टर-39 थाना प्रभारी तथा निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि छलेरा गांव में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पड़ोसी बापी हलधर ने उसकी छह साल की बेटी को खाना खिलाने के बहाने घर बुलाया और उसके साथ जबरन Rape किया। घटना के समय महिला किसी काम से घर से बाहर गई थी। जब वह घर लौटी तो बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बताई। जिसके बाद महिला ने Police में शिकायत दर्ज करवाई।
Police ने मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को Arrest कर लिया गया है। बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला Hospital भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि आरोपी रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है। दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं।