- Advertisement -
मुंबई । कोरना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच बहुत से लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इन में मुंबई (Mumbai) के एक बुजुर्ग दंपति शामिल है। इन दिनों कोरोना पीड़ितों व उनकी देखभाल में लगे लोगों के साथ दुर्व्यवहार के कई मामले सामने आ रहे हैं।
जब ये बुजुर्ग दंपति (elderly couple) ठीक हो कर घर आया तो उनको आशंका थी कि पता नहीं आसपास रहने वाले कैसा व्यवहार करेंगे। लेकिन जब वे घर पहुंचे तो नजारा देखने वाला था। पड़ोसियों ने उनके लिए पूरी सोसाइटी सजाई थी और दंपति के घर आते ही उन्हें गुड़ी पड़वा की बधाई दी।
ये बुजुर्ग कस्तूरबा अस्पताल से एंबुलेंस में अपने घर पहुंचे। कल्पना के परे पड़ोसियों के स्वागत से भाव विभोर होकर बुजुर्ग ने बताया, ‘उन्होंने हमें सुखद आश्चर्य दिया। उनके लिए डिनर तैयार किया गया। ये बुजुर्ग दुबई से वापस आया था और 11 मार्च को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
- Advertisement -