- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। दो नेपाली मूल के व्यक्तियों ने साथ बैठकर शराब पी। फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक ने खिलने (खेत खोदने वाला लोहे का औजार) का वार कर दूसरे नेपाली का मर्डर (Murder) कर दिया। यह मामला सोलन (Solan) जिला के कंडाघाट का है। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी शिव कुमार (SP Shiv Kumar) शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कंडाघाट के कंधवाला गांव निवासी बेदराम ने पुलिस को सूचना दी।
बताया कि यहां पर एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास नेपाली मूल का व्यक्ति प्रेम राज खेतों में काम करता है। प्रेम राज के पास एक अन्य नेपाली आया हुआ था। इन दोनों ने सुबह से ही शराब पीना शुरू की और शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि प्रेम राज ने दूसरे नेपाली पर खिलने से जोरदार वार कर दिया। इसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Advertisement -