- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। जयराम सरकार बनते ही बार-बार खनन माफिया पर नकेल कसने के इरादों को जाहिर करने के बाद का नजारा क्या बना है, यह दिखाने के लिए हिमाचल अभी अभी के हाथ एक वीडियो लगा है। इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि खनन माफिया के नाम पर आगे उनके लिए काम करने वाले नेपालियों को किस तरह से मारा-पीटा गया।
यह वाक्या पेश आया है पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर के नोगली में, वहां सतलुज से सीधे रेत निकालने की भनक लगने के बाद पहले नेपाली मूल के मजदूरों को बेरहमी से मारा गया उसके बाद उन्हें नोगली ले जाया गया। इन्हें मारने वाले बताया जा रहा है सरकारी कर्मी है। वीडियो में देखने से पता चलता है कि नेपाली मजदूरों को अमानवीय तरीके से ऐसे मारा जा रहा है,जैसे पशुओं के साथ किया जाता है।
उधर वन विभाग रामपुर के चीफ कंजर्वेटर अनिल ठाकुर का कहना है कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे। अगर विभाग के कर्मियों ने नेपाली मजदूरों की पिटाईकी है तो वह सारे मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाएंगे।
- Advertisement -