- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के लक्कड़ बाजार में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की लाश बोरे में मिली है। लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। व्यक्ति के सिर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला हत्या (Murder) का लग रहा है। बता दें कि पुलिस (Police) सूचना के बाद लक्कड़ बाजार (Lakkar Bazar) के होटल स्नो व्यू के पास पहुंची।
पुलिस ने टीन से बने शेड में बोरे में बंद व्यक्ति की लाश बरामद की। व्यक्ति की उम्र करीब 35 साल के लगभग बताई जा रही है। व्यक्ति अपने एक अन्य दोस्त के साथ शिमला में ही दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी (IGMC) भेज दिया है। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। डीएसपी (DSP) हेडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लाश लगभग दो से तीन दिन पुरानी लग रही है और मामले को लेकर जांच चल रही है।
- Advertisement -