- Advertisement -
नाहन। शिमला (Shimla) नेशनल हाईवे-907ए पर सोमवार को एक नेपाली का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सोलन (Solan) की ओर जा रही 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने देखा कि जिला सिरमौर (#Sirmaur) के नैनाटिक्कर से कुछ आगे सादनाघाट के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति गिरा पड़ा है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने पाया कि व्यक्ति शक्ल से नेपाली मूल का लग रहा है, जो शराब पिया हुआ था। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान शराब पीकर पत्थरों के ऊपर गिरा हुआ पाया। पुलिस ने नेपाली के शव को कब्जे में लेकर सराहां अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। ममाले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
- Advertisement -