- Advertisement -
शिमला। उपमंडल ठियोग में नेपाली मूल के एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि ठियोग के समीप खाई में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की तो मृतक की पहचान सूरज निवासी नेपाल के रूप में हुई। घटनास्थल से पुलिस को एक पिट्ठू बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ठियोग अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -