- Advertisement -
मंडी। पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले बाड़ी गांव में नेपाली मूल के दो लोगों ने अपने तीसरे साथी की जान ले ली। घटना शनिवार रात की है। बताया जा रहा है कि तीनों ने पहले मिलकर शराब पी और फिर किसी बात को लेकर उनमे बहस हो गई। जानकारी के अनुसार यह तीनों नेपाली यहां किराए के कमरे में रहते थे और स्थानीय ठेकेदार के पास मजदूरी करते थे। रात को तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि यह हाथापाई पर उतर आए। हाथापाई के बाद दो ने मिलकर तीसरे की इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान गोबिंद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। वहीं उसके दो अन्य साथी कांशी राम और राजू कुमार इस वक्त पुलिस की हिरासत में हैं। अपने साथी को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों ने बचने के लिए उसकी लाश को ठिकाने लगाने की ठान ली।
जैसे-तैसे शव को घर से 170मी. दूर एक नाले में फेंक आए। जब शव को ले जा रहे थे तो उससे खून निकल रहा है जो पूरी सड़क पर बिखरा हुआ मिला। सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। एएसपी मंडी भूपेंद्र कंवर ने बताया कि मृतक के दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
- Advertisement -