- Advertisement -
सुंदरनगर। बल्ह पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर स्थित नागचला में नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहे नेपाली को चरस (Charas) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 280 ग्राम चरस बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कसोल से इस चरस को लेकर गोवा जा रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना टीम नागचला में नाका लगाकर वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान पंजाब रोडवेज की बस में बैठे नेपाल मूल के 32 वर्षीय श्याम बहादुर की शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 280 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी युवक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी नशे की इस खेप को कुल्लू जिला के कसोल से गोवा लेकर जा रहा था।
- Advertisement -