- Advertisement -
शिमला। गुड़िया मर्डर केस के आरोपी नेपाली मूल के सूरज का संजौली स्थित अंत्येष्टि स्थल पर पुलिस के पहरे में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सूरज की पत्नी, बच्चे व नेपाली समुदाय के लोग मौजूद रहे। सूरज के शव को बुधवार सुबह उसकी पत्नी ममता को आईजीएमसी में सौंपा गया था, जिसके बाद उसे संजौली स्थित अंत्येष्टि स्थल में मुखाग्नि दी गई। आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने कल सूरज के शव का पोस्टमार्टम किया था और कल उसके शव को आईजीएमसी में ही रखा था। आज इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को उसकी पत्नी को सौंप दिया गया था।
गौर हो कि सूरज को प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने गुड़िया के रेप और हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। सूरज को चार अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी आशीष को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था। सूरज अन्य आरोपियों के साथ पुलिस रिमांड पर चल रहा था और इस दौरान 18 जुलाई की रात को कोटखाई पुलिस लॉकअप में सूरज की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक सूरज की हत्या राजू नामक दूसरे आरोपी ने की थी। पुलिस ने सूरज के शव को आईजीएमसी लाया गया था और यहां पर पुलिस की देखरेख में इसका पोस्टमार्टम किया गया था, लेकिन बाद में सीबीआई की टीम के आने के बाद इनकी टीम ने कल इसका दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद आज सूरज के शव को उसकी पत्नी को सौंप गया था।
- Advertisement -