- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस ने जरी में नाकाबंदी के दौरान एक नेपाल मूल की युवती को करीब डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। युवती की पहचान 25 वर्षीय सीमा पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी कार्की रक्कम आंचल राप्ती नेपाल के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात करीब साढ़े नौ बजे एक किलो 560 ग्राम चरस (Charas) बरामद कर युवती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी।
- Advertisement -