महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, पहले भी कर चुकी थी प्रयास
Update: Saturday, May 12, 2018 @ 10:10 AM
दयाराम कश्यप, सोलन। पहाड़ गांव में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। महिला Nepali मूल की बताई जा रही है। Police ने महिला का शव कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार
आत्महत्या करने वाली यह महिला करीबन 62 वर्ष की थी, जो काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और वह इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी।

जब इस महिला ने जहर खाया तो परिवार के लोग घर में ही मौजूद थे। लेकिन, महिला ने उनसे छुपकर जहर का सेवन कर लिया और जब वह छटपटाने और तड़पने लगी तो परिवार के लोगों की नजर उस महिला पर पड़ी और वह उसे तुरंत अस्पताल ले आए। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी,क्योंकि जैसे ही महिला अस्पताल में पहुंची उसने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी रमेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।