-
Advertisement
राजगढ़ के मावगा में नेपाली युवक ने उठाया यह खौफनाक कदम, मौत
राजगढ़। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) की तहसील राजगढ़ के मावगा गांव में 20 वर्षीय नेपाली युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस (Police) को मावगा निवासी लोकेश तोमर की सूचना पर मामले की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि राजेंद्र अपनी बहन हिमाली के घर मावगा आया हुआ था। इस दौरान राजेंद्र अपनी बहन व जीजा के परिवार के साथ डेरे के साथ बगीचे में आडू का तुड़ान करने गया था।
यह भी पढ़ें: Kangra : महिला की पेड़ से लटकी मिली लाश, ईंट भट्ठे में करती थी काम
भोजन के बाद राजेंद्र की बहन व जीजा दोबारा बगीचे में काम करने चले गए। लेकिन, वह आराम करने के लिए डेरे में ही रुक गया। इस बीच राजेंद्र ने स्टोर के कमरे में फंदा लगा लिया। इसके बाद बहन व जीजा ने फंदे की रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group