- Advertisement -
सोलन। जिला के कंडाघाट में 20 वर्षीय नेपाली युवक हेमू ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। इस घटना का तब पता चला जब कुछ गांव के लोग बाज़ार को आ रहे थे तो उनकी निगाह पेड़ पर फांसी के फंदे से झुलते युवक पर पड़ी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की सांसें बंद हो चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया है और सोलन के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।
मृतक के परिजनों का कहना है की युवक की शादी अभी कुछ माह पूर्व हुई थी और वह अपने सुसराल से वापस आया था और उन्हें यह कह कर घर से निकला था की वह बाज़ार जा रहा है लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। सुबह उसके द्वारा आत्महत्या की खबर मिली।
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है और घटना के क्या कारण रहे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -