-
Advertisement
हेड कांस्टेबल मामले में नया मोड़, मारपीट पीड़ितों ने लापता सैनी पर लगाए ये आरोप
Missing Head Constable Case : नाहन। सिरमौर जिला के थाना कालाअम्ब में तैनात हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने पुलिस महकमे पर आरोप लगाए थे और अधिकारियों द्वारा उन पर दवाब बनाए जाने की बात कही थी। वहीं, अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में मारपीट पीड़ित पक्ष ने उल्टा लापता हेड कांस्टेबल पर ही केस दबाने में समझौता करने का दवाब (To Compromise) बनाने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : मैक्लोडगंज में विदेशी महिला से रेप,शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए संबंध-वीडियो
मारपीट आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
आपको बता दें, पीड़ित पक्ष ने आठ जून का वो वीडियो (Video) भी शेयर किया जिसमें, पंजाब के लोग देवनी सड़क पर पीड़ित अनिश के साथ बुरी तरह से लाठियों-डंडों से मारपीट कर रहे थे। इसी केस में पीड़ित पक्ष ने डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) से आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। पीड़ित अनिश के परिजनों ने बताया कि मारपीट की शिकायत, पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन मामले में उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और उन पर ही मामले में समझौता करने का दवाब बनाया जाने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केस हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी (Jasvir saini) देख रहे थे जो अभी मिसिंग हैं और उनकी ही वीडियो वायरल (Viral) हो रही है जिसमें वह खुद पर दवाब का आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित परिजनों का कहना है अगर सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को देखा जाए तो सामने आएगा कि हेड कांस्टेबल जसवीर व अन्य उन्हें आधी रात को मिलते है और केस में समझौते की बात करते हैं। वहीं, उन्होंने मारपीट आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
हैड कांस्टेबल पर धमकाने के आरोप
दूसरी तरफ मारपीट का शिकार हुए अनिश के पिता राजेश कुमार ने कहा कि हैड कांस्टेबल जसवीर ने इस मामले में आरोपियों का मेडिकल (Medical) सही से नहीं करवाया। आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने हैड कांस्टेबल पर धमकाने (To Threatened) के भी आरोप लगाए। वहीं, मामले में डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) सुमित खिमटा ने कहा कि जांच के लिए एएसपी सिरमौर को निर्देश दिए गए हैं।