Home»National 1 • देश-दुनिया» 25 को होगा एमपी में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, कमलनाथ इन्हें देंगे क्रिसमस गिफ्ट
25 को होगा एमपी में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, कमलनाथ इन्हें देंगे क्रिसमस गिफ्ट
Update: Saturday, December 22, 2018 @ 7:31 PM
- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के नए सीएम कमलनाथ के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को होगा। उस दिन कमलनाथ किसे मंत्रिपद का गिफ्ट देंगे, यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को तय करना है। लेकिन यह बात अब लगभग साफ हो गई है कि कमलनाथ नए विधायकों के बजाय पुराने तजुर्बेकार विधायकों पर दांव लगाना चाहते हैं।
नए मंत्रियों को 25 दिसंबर को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। कमलनाथ ने राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना होते समय ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम का चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष खुद करेंगे। उन्होंने अब यह संकेत दिए हैं कि उनके मंत्रिमंडल में पहली बार चुने गए विधायकों को प्राथमिकता नहीं मिलेगी।
छोटा होगा मंत्रिमंडल
मंत्रियों के नामों पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक काफी मंथन हुआ है। अब यह तकरीबन तय हो चुका है कि कौन से मंत्री शपथ लेंगे। सूत्रों का कहना है कि 1।60 लाख करोड़ के कर्ज में डूबे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के मंत्रिमंडल का आकार छोटा ही रखा जाएगा।