- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के डांस स्टाइल को कॉपी करना तो मुश्किल है, लेकिन एक नई डांसर उनके ही गानों पर डांस कर चैलेंज करने आ गई है। इस नई डांसर के लटके-झटकों ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। इनके वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।
सपना के गाने पर डांस करने वाली इस नई डांसर का नाम है दीप ब्रार। दीप विदेश में रहती हैं, लेकिन अपनी यू-ट्यूब वीडियोज़ के जरिए लोग उन्हें यहां भी जानते हैं। दीप ने सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस किया है। हालांकि यह गाना थोड़ा पुराना जरूर हो चुका है, लेकिन इस गाने पर डांस करके दीप ने इसे फिर फेमस कर दिया है।
यह डांसर सपना की फैन फॉलोइंग को रिझाने के लिए इसी गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रही हैं। इसे यू-ट्यूब पर 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी कुछ ग्रुप्स सपना के इसी गाने पर डांस कर चुके हैं।
- Advertisement -