- Advertisement -
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook)पर एक नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के तहत अगर आप किसी की फोटो को ज़ूम करने की कोशिश करेंगे तो आप पकड़े जाएंगे। दरअसल, फेसबुक में किसी भी फोटो को ज़ूम करने के लिए डबल टैप करना पड़ता है। लेकिन नए फीचर के आने के बाद अगर आप किसी की फोटो को ज़ूम करने के लिए डबल टैप करेंगे तो ये फोटो लाइक हो जाएगी ऐसे में सामने वाले को पता चल जाएगा कि आपने उस फोटो को ज़ूम किया है।
हालांकि इस फीचर का एलान कंपनी ने पिछले महीने ही किया था लेकिन इसे इस महीने Facebook ऐप के लिए शुरू कर दिया है। Facebook के iOS ऐप में अब किसी फोटो को डबल टैप करके Like करने का फीचर आ चुका है। Instagram में काफी पहले से ये फीचर है। किसी फोटो को लाइक करने के लिए आपको डबल टैप करना होता है। हालांकि, इसके बारे मी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए ये कब शुरू किया जाएगा। इंस्टाग्राम के लगभग सारे ही फीचर अब यूजर्स को फेसबुक और व्हाट्सएप में दिए जाते हैं ऐसे में उम्मीद है कि आगे भी यूजर्स के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक में इंस्टाग्राम के फीचर्स दिए जाएंगे।
- Advertisement -