- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक ऐसा फीचर (Feature) लाने जा रहा है, जिसमें यूजर्स अपनी चैट के अंदर ही कोई भी कंटेंट एडिट कर पाएंगे। इस फीचर की मदद से आप किसी भी फ्रेंड को ऑडियो, वीडियो या कोई फोटो भेजने के पहले अपने चैट बॉक्स में एडिट कर पाएंगे। व्हाट्सएप इस फीचर को ‘Quick Edit Media Shortcut’ के नाम से अपने यूजर्स के लिए पेश करेगा।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको एडिट ऑप्शन में टेक्स्ट और डूडल जोड़ने के साथ-साथ इमेज में कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। यह फीचर फोन में स्टोरेज को तो बचाएगा ही साथ ही आपको एडिट करने के लिए भेजने से पहले मीडिया फाइल को सेव करने की ज़रूरत नहीं होगी। लेकिन, इस फीचर का एक नुकसान यह भी है कीक जो भी कंटेंट आप एडिट करेंगे वो आपके पास सेव नहीं रहेगा। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए लाया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस फीचर को कब तक लाया जाएगा।
- Advertisement -