- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा/शिमला। हिमाचल प्रदेश में भी जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। जीएसटी काउंसिल द्वारा कुछ दिन पहले हुई बैठक में दरों में संशोधन किया गया था। काउंसिल में लिए गए फैसले और तय की गई नई दरें अब यहां भी लागू हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने नई दरों को लागू करने की इजाजत दे दी है। जीएसटी की नई दरें लागू होने से हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय को लाभ होगा। नई दरों में होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने खान-पान पर जीएसटी की दर को 18 से 5 फीसदी किया है। इससे कारोबारियों को भी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल ने 177 आइटम पर दरों में संशोधन किया था। इन आइटम पर जीएसटी की दरों को 28 फीसदी से घटाकर 18 से 5 फीसदी तक लाया था। इसके अलावा कुछ आइटम पर जीएसटी 18 फीसदी से कम किया गया है। आज प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। ACS आबकारी एवं कराधान तरुण कपूर ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : GST : अब 50 लग्जरी आइटम्स पर लगेगा 28 फीसदी Tax
- Advertisement -