-
Advertisement
रॉयल एनफील्ड ने पास किया टेस्ट, 7 नवंबर को हिमालयन 452 एडवेंचर की लॉन्चिंग
नई दिल्ली। नए इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बिल्कुल नई हिमालयन 452 एडवेंचर मोटरसाइकिल ने चेन्नई से उमलिंग ला (Chennai To Umling La) तक 2100 किलोमीटर की दूरी तय कर फाइनल टेस्ट (Final Test ) पास कर लिया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में बिल्कुल नया इंजन लगाया है। इस इंजन ने बिना किसी दिक्कत के इस टेस्ट को पास किया है। लुक और स्टाइल के मामले में ये मौजूदा हिमालयन 411 के मुकाबले अलग है ही, बल्कि इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो ग्राहकों को पहली बार मिलने वाले हैं। यह बाइक आगामी 7 नवंबर को लॉन्च (Launch) होगी।
शेरपा मॉडल के मुकाबले ये बहुत अलग और आकर्षक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के साथ बड़े साइज का विंडस्क्रीन (Windscreen) मिलने वाला है। इसका अगला मडगार्ड (Mudguard) किसी पंछी की चोंच सा नजर आ रहा है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एबीएस (ABS) मिला है, जो ऑफरोडिंग के दौरान बंद किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क्स और नया सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा अगले हिस्से में 21 इंच और पिछले में 17-इंच के मल्टी स्पोक्ड व्हील्स भी मिले हैं।
कितना दमदार होगा इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के साथ बिल्कुल नया 450 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 8,000 आरपीएम पर 40 बीएचपी ताकत बनाता है और 45 एनएम पीक टॉर्क (Torque) बनाता है। बेहतर ऑफरोडिंग के हिसाब से ट्यून किए सस्पेंशन और 6-स्पीड गियरबॉक्स (6 Speed Gearbox) बाइक को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने नई हिमालयन 452 को शहरी रास्तों के साथ ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया है। इसका भार करीब 210 किग्रा है और डिस्प्ले पर ट्रिपर नेविगेशन भी मिला है।