-
Advertisement

Honda की दमदार बाइक Livo BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बीएस6 कम्प्लायंट Livo बाइक लॉन्च कर दी। BS6 Honda Livo दो वेरियंट (Drum और Disc) में बाजार में उतारी गई है। इस बाइक को चार कलर वेरिएंट्स – Athletic Blue Metallic, Matte Axis Gray Metallic, Imperial Red Metallic और Black में पेश किया गया है। बाइक लॉन्च के मौके पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि हमारे ब्रांड में ग्राहक विश्वास और विश्वास को मजबूत करता है, Livo BS6 नवीनतम तकनीक और शानदार डिजाइन से लैस अपने सेगमेंट में एक स्टाइलिश बाइक है।
यह भी पढ़ें: Hero से लेकर Honda तक: भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री मारेंगी ये शानदार बाइक्स
बीएस4 मॉडल के मुकाबले BS6 का दाम 10 रुपए से ज्यादा बढ़ा
अपडेटेड बाइक की शुरुआती कीमत 69,422 रुपए है (एक्स शोरूम जयपुर)। बीएस4 मॉडल के मुकाबले BS6 Livo का दाम 10 रुपए से ज्यादा बढ़ गया है। Honda अपनी इस मोटरसाइकिल पर स्पेशल 6-साल की वारंटी पैकेज दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। 2020 Honda Livo में अपग्रेडेड इंजन दिया गया है। बाइक की स्टाइलिंग में हल्के बदलाव के साथ नए फीचर भी शामिल किए हैं। Honda Livo BS6 में कंपनी ने नया DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सर्विस ड्यू इंडीकेटर और 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया है।
BS6 110 cc PGM-FI HET इंजन से लैस है बाइक
इसके साथ ही कंपनी ने इसमें शहरी स्टाइल के लिए नया टैंक, मॉडर्न फ्रंट वाइजर और बोल्ड फ्यूल टैंक डिजाइन दिया है। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई होंडा लिवो में बीएस6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें होंडा की इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP), होंडा इको टेक्नॉलजी (HET) और ACG साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी दी गई है। यही इंजन कंपनी की CD110 बाइक में भी दिया गया है, जिसमें यह 8.8PS की पावर और 9.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा नई होंडा लिवो के ड्रम वेरियंट में दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक है।