- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अगले साल यानी 2020 में अपनी नई Mahindra Scorpio को पेश करेगा। यह एक ऐसी कार है जिसे सिर्फ शहरों ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी पसंद किया जाता है। खबरों की मानें तो Scorpio थार वाले मॉडर्न प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस कार में भी 2.0-लीटर वाला इंजन दिया जाएगा। जानिए अब इस कार में क्या बदलाव करके कंपनी इसको पेश करने जा रही है।
नई स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नया मॉडल पहले के मुकाबले काफी अलग होगा। एसयूवी के इंटीरियर में काफी बदलाव होंगे जो कि प्रीमियम होने के साथ-साथ स्टाइलिश होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Scorpio का नया मॉडल प्रीमियम कैबिन के साथ होगा। इंजन और पावर की बात करें तो फिलहाल Mahindra Scorpio दो विकल्पों के साथ आती है। इस एसयूवी में पहला 2523cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 75 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 2179cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो कि 140 Bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कीमत की बात करें तो फिलहाल Mahindra Scorpio की कीमत 10 लाख से 16.63 लाख के बीच है नई स्कॉर्पियो की कीमतों में बढ़ोतरी देखने में आ सकती है।
- Advertisement -