-
Advertisement
17 वीं तिब्बती संसद के नए सदस्य आठ जून को लेंगे शपथ,चुना जाएगा स्पीकर व डिप्टी
मैक्लोडगंज। 17 वीं निर्वासित तिब्बती संसद (17th Tibetan Parliament) के लिए चुने गए नए सदस्य आधिकारिक तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल शुरू करने के लिए आठ जून को प्रोटेम स्पीकर (Pro-tem Speaker) के समक्ष संसद के सदस्यों के रूप में शपथ लेंगे। यू-त्सांग प्रांत से चुने गए सदस्य दावा सीरिंग (Dawa Tsering) को तिब्बती चार्टर अनुच्छेद 47 के अनुसार प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया हैए जो नई संसद के लिए चुने गए सबसे लंबे समय तक रहने वाले सदस्य हैं। वह मुख्य न्यायाधीश सोनम नोरबू डागपो (Chief Justice Sonam Norbu Dagpo) के समक्ष प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेंगे और फिर सदन के 44 नए सदस्यों (44 New Members) को पद की शपथ (Oath of Office) दिलाएंगे। चल रहे कोरोनावायरस महामारी को देखते हुएए संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण को 30 मई से 8 जून की नई तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Breaking:पेंपा सीरिंग ने तिब्बती PM पद की ली शपथ- Dalai Lama ने दिया वर्चुअली आशीर्वाद
धर्मशाला नगर निगम के तहत मैक्लोडगंज स्थित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन मुख्यालय भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है। प्रदेश सरकार ने आज से ढील देते हुए कोरोना कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ा दिया है। खैर इस सबके बीच, संसद के नए सदस्य 8 जून को ही नए स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव करेंगे। अगले दो दिनों में नए स्पीकर संसद का सत्र बुला सकते हैं, जिस दौरान (Sikyong Penpa Tsering) सिक्योंग पेंपा सीरिंग अपने कैबिनेट सहयोगियों (कालोन) के नामों का प्रस्ताव करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel