- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में मिले प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) गुरुवार को दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कुछ ही घंटे बाकी है, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि इस बार मोदी की कैबिनेट (Cabinet) में किन नेताओं को जगह मिलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभावित मंत्रियों के फोन बजने शुरू हो गए हैं। अभी तक अर्जुन मेघवाल, रामदास अठावले, मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी, प्रह्लाद जोशी, किरण रिजीजू, साध्वी, निरंजन ज्योति, संतोष गंगवार को फोन कॉल आ गई हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी आज मंत्री पद की शपथ (Oath) ले सकते हैं। नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे सभी संभावित मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम इस चाय पर चर्चा में मंत्रियों को अपना एजेंडा समझा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें 6000 मेहमान शामिल होंगे। शाम 7 बजे पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे। यह समारोह करीब 90 मिनट चलेगा। बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को खास तौर पर न्योता दिया गया है। इसके अलावा फिल्म, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
- Advertisement -