-
Advertisement

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Range Rover का नया मॉडल, जानें खासियत
Last Updated on January 12, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि जल्द ही Range Rover का नया मॉडल इवोक (Range Rover Evoque) लॉन्च होने वाला है। इस नए मॉडल में कई तरह के नए डिजाइन देखने में मिलेंगे। इस कार को नए बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलसी (Mercedes Benz GLC), ऑडी क्यू5 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा। जानें क्या है कार के फीचर्स ?
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर : पोस्ट ऑफिस से पैसे निकलवाने के लिए अब लगेगा टैक्स
Rover Evoque साइड से कार में टैपरिंग रूफलाइन और राइजिंग बेल्टलाइन दी जाएंगी। कार की हैंडिल उभरी हुई होगी। पीछे की साइड में कार में नया बंपर डिजाइन और टेल लाइट दी जाएंगी। नई कार, नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसको इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को दिमाग में रख के बनाया गया है। इसके डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट 2.0 लीटर इंजन और 4 सिलिंडर के साथ आएंगे। डीजल इंजन में जहां 180 एचपी और 430 एनएम का टार्क जेनरेट होगा वहीं पेट्रोल इंजन में 249एचपी का पावर जेनरेट होगा। इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा। बात करें इंटीरियर की तो इसमें कंपनी का नया लेआउट होगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल टचस्क्रीन लेआउट होगा जिनमें से एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल करेगा, जबकि दूसरा क्लाइमेट कंट्रोल और सीट ऐडजेस्टमेंट जैसे फीचर को कंट्रोल करेगा।