- Advertisement -
हमीरपुर। राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करनेका आरोप लगाया है। हमीरपुर पहुंचे बलदेव भंडारी ने गत पांच साल में कृषि उपज मंडियों की खस्ता हालत के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है।
साथ ही प्रदेश में सब्जी मंडियों की अनदेखी करनेके कारण किसानों की रूचि में कमी आने का आरोप लगाया । इससे पहले बलदेव भंडारी का हमीरपुर सर्किट हाउस में पहुंचने पर एपीएमसी चेयरमैन हमीरपुर अजय शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष सलोचना देवी ने स्वागत किया। इससे पहले बलदेव भंडारी ने सब्जी उपज मंडी दोसडका, जाहू और नादौन का भी औचक दौरा करके स्थिति का जायजा लिया।
भंडारी ने कहा कि प्रदेश में सब्जी मंडियों को देखरेख के अभाव मेंबहुत कमियां हैं, जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा और जहां पर जरूरत होगी वहां पर नई सब्जी मंडियां खोली जाएगी। वहीं एपीएमसी हमीरपुर चेयरमैन अजय शर्मा ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने हमीरपुर की सब्जी मंडियोंका दौरा किया है। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडियों में जाकर कर्मचारियोंकी समस्याओं को भी निपटानेका आश्वासन दिया है।
- Advertisement -