-
Advertisement
हिमाचल बजट: नई योजनाओं से लोगों की तकदीर बदलेंगे सीएम, दूध उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई नई योजनाओं को ऐलान किया है। इनमें राजीव गांधी गर्वनमेंट मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, दुग्ध क्षेत्र के विस्तार के लिए हिम गंगा जैसी योजनाएं शामिल हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य की प्रत्येक विधानसभा में राजीव गांधी गर्वनमेंट मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। इनमें खेल सुविधाएं, स्वीमिंग पूल इत्यादि उपलब्ध करवाए जाएंगे। बजट में 7,000 विधवाओं और एकल नारियों को घर बनाने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना का ऐलान सीएम ने किया।
उच्च शिक्षा के लिए ऋण के ब्याज पर उपदान
सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण के ब्याज पर उपदान प्रदान किया जाएगा। सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हिम गंगा योजना शुरू करेगी। इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। ऐलान के अनुसार नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा। मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना का ऐलान किया। इसके अंतर्गत छोटे दुकानदारों जैसे दर्जी, नाई, चाय वाले, रेहड़ी-फड़ी वाले इत्यादि को 50 हजार रुपये तक के ऋण पर लगने वाले ब्याज का 50 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा।
सडक़ों के रखरखाव के लिए योजना
प्रदेश में उत्कृष्ट गुणवत्ता की सडक़ें उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री सडक़ एवं रखरखाव योजना शुरू की जाएगी। इसके अंतर्गत 2023-24 में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए डेंटल क्लीनिक में मशीनरी एवं औजार, मत्स्य इकाइयों, ई-टैक्सी तथा 1 मेगावाट तक के सोलर पावर प्रोजेक्ट सम्मिलित होंगे। ई-टैक्सी पर मिलने वाला उपदान सभी वर्गों के लिए 50 प्रतिशत होगा।बजट में 7000 विधवाओं और एकल नारियों को घर बनाने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना का ऐलान सीएम ने किया।