-
Advertisement
हमीरपुर में तीन माह में बनेगा नया चयन आयोग, ईमानदार कर्मी होंगे नियुक्त: बोले सुक्खू
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि सरकार नए चयन आयोग का गठन करेगी और हमीरपुर में नए चयन आयोग का कार्यालय होगा। तीन महीने में नया आयोग बनेगा। नया चयन आयोग पूरी तरह से पारदर्शी होगा और पेपर लीक की संभावना खत्म होगी। नाम नया होगा और जो कर्मचारी अभी आयोग में थे उन्हें नए आयोग में नियुक्ति नहीं मिलेगी। रोटेशन के आधार पर नए आयोग में ईमानदार कर्मचारियों को रखा जाएगा।
विश्वविद्यालयों में हुई भर्तियां भी संदेह के घेरे में
सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को पेपर लीक मामले को लेकर कठघरे में खड़ा किया। सीएम ने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में बीजेपी के सदस्यों के हाथ भी रंगे हुए हैं। पेपर लीक मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विश्व विद्यालयों में हुई भर्तियां भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि चयन आयोग को भंग करने का फैसला हजारों युवाओं के भविष्य को देखकर लिया गया। बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। पेपर लीक के मामलों को हमारी सरकार ने गंभीरता से लिया। जिन अन्य मामलों में भी गड़बड़ी होगी, उनमें भी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ेंगे। 3000 भर्तियों की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिये पहले चरण में शुरू हो चुकी है।बेरोजगार युवाओं को सरकार राहत देगी। पेपर न होने से ओवरएज हुए युवाओं को छूट दी जाएगी। भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। जल्दी भर्तियां होंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group