- Advertisement -
शिमला। राजधानी के न्यू शिमला थाने के तहत विजयनगर के रहने वाले एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान हरजिंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हरजिंद्र सिंह विजयनगर में पारस कॉटेज में रहता था। पुलिस के मुताबिक हरजिंद्र किराए पर कमरा लेकर माहूनाग नजदीक बीसीएस में रहता था। पुलिस ने जानकारी दी कि हरजिंद्र नशे का आदी था। ऐसे में पुलिस को इस मामले में किसी और का हाथ होने की संभावना नहीं लगती। उधर, डीएसपी मुख्यालय रामलाल बंसल ने न्यू शिमला के एसएचओ के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पास के लोगों से बात की। पुलिस के मुताबिक हरजिंद यहां टूर एंड ट्रैवल का काम करता था। पुलिस ने शव तो अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -