नाहन। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election)को लेकर प्रदेश में ट्रांसफरों (Transfer) का दौर जारी है। चुनाव आयोग जहां लंबे समय से एक जगह टिके अफसरों के तबादले करने में जुटा है। वहीं, सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) महकमे में आंशिक तबादले हुए हैं। एसपी (SP) का कार्यभार संभालने के बाद अजय कृष्ण शर्मा ने पहली बार तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए हैं। दूसरे जिलों में स्थानांतरित हुए एचएचओ की जगह खाली हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने एसएचओ को इधर से उधर तैनाती दी है।
नए तबादला आदेशों के अनुसार कालाअंब, पांवटा साहिब और राजगढ़ को नए एसएचओ मिले हैं। नाहन शहर की गुन्नूघाट चौकी में भी नए प्रभारी की नियुक्ति हुई है। कालाअंब थाना के प्रभारी संजय कुमार को पांवटा साहिब थाना लगाया है। पांवटा थाना के एचएचओ अशोक कुमार का तबादला कांगड़ा जिला के लिए हुआ है।
शिमला से स्थानांतरित सब इंस्पेक्टर बलदेव कालाअंब के नए एचएचओ होंगे। राजगढ़ थाना में शिमला से स्थानांतरित हुए एसआई मस्तराम एसएचओ होंगे। गुन्नूघाट चौकी प्रभारी पदमदेव को रेणुका थाना में बतौर जांच अधिकारी तैनात किया गया है। जबकि, गुन्नूघाट चौकी में हरदेव नए प्रभारी होंगे। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने एचएचओ की तैनाती की पुष्टि की है।