-
Advertisement
मुंबई में Corona के तीन मरीजों में मिला नया स्ट्रेन, जिस पर Antibodies भी बेअसर
कोरोना के नए स्ट्रेन ( New strains of corona) को लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ी हुई हैं। भारत में भी इस स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 100 पहुंचने वाली है। चिंता इस बात को लेकर भी है कि नया स्ट्रेन 70 फीसदी तेजी से बढ़ता है। इसी बीच मुंबई में तीन मरीजों में ऐसे स्ट्रेन पाया गया है, जिसपर एंटी बॉडी नाकाम है। यह नया स्ट्रेन मुबई मैट्रोपॉलिटन रीजन के खारघर में टाटा मेमोरियल सेंटर( Tata Memorial Center) में पाया गया है इस म्यूटेशन को E484K के नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह द, अफ्रीका में मिले स्ट्रेन से संबंधित है।
यह भी पढ़ें: तय समय के बाद एंटीबॉडी में कमी आने से बढ़ता है #Corona_Infection का खतरा
इस म्यूटेंट ( Mutants)का मिलना इसलिए चिंता की बात है कि पुराने वायरस की वजह से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता की वजह से बनी तीन एंटीबॉडी इस पर बेअसर है। जिन तीन मरीजों में ये नया स्ट्रेन पाया गया है वे सितंबर माह में कोरोना संक्रमित हुए थे और इन की आयु 30,32 व 43 वर्ष है। इनमें से दो मरीज रायगढ़ के और एक ठाणे का रहने वाला है। हालांकि इनमें से दो के अंदर कोरोना के हल्के लक्षण थे और इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था और एक को अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उस मरीज को भी ऑक्सीजन स्पोर्ट या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी थी।