- Advertisement -
New Twist: मुंबई। टीम इंडिया के कोच को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी सीएसी कोच पर चर्चा कर रही है और अभी तक किसी के भी नाम पर मुहर नहीं लगी है। इससे पहले रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच चुने जाने की खबरें आ रही थी। लेकिन बीसीसीआई ने इन खबरों खंडन किया है और माना जा रहा है कि शास्त्री और सहवाग के बीच अभी भी मुकाबला जारी है।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति ने 5 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया था। तेंदुलकर लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे जवकि गांगुली और लक्ष्मण मुंबई में थे। रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी और फिल सिमंस इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। सीएसी के सदस्य गांगुली ने सोमवार को कहा था कि कोच के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है और कप्तान कोहली से बात करने के बाद ही कोच का ऐलान होगा। सचिन तेंदुलकर और कप्तान कोहली रवि शास्त्री को कोच बनाने के पक्ष में हैं वहीं सौरव गांगुली वीरेंद्र सहवाग को कोच के रूप में देखना चाहते हैं। लिहाजा अभी भी यह मुकाबला रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के बीच जारी है। आज सीओए प्रमुख विनोद राय ने सलाहकार समिति को कोच के नाम पर अंतिम फैसला लेने को कहा था।
- Advertisement -