-
Advertisement

दुनियाभर में धूमधाम से हुआ नए साल का स्वागत, वीडियो में देखें बुर्ज खलीफा में आतिशबाजी का नजारा
नई दिल्ली। नए साल 2020 का आगाज हो चुका है। देश-दुनिया में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल (New Year) का धूमधाम से स्वागत किया। लोगों ने झूम कर पुराने साल को विदाई दी। रात 12 बजते ही देश भर में खुशी का माहौल देखने को मिला। कहीं पर लोग संगीत की धुन पर झूम और गा रहे थे तो कहीं नए साल के आने पर अमन चैन की दुआएं मांगी गईं। देश ही नहीं विदेशों में भी नए साल धूमधाम से स्वागत किया गया। दुबई के बुर्ज खलीफा टावर (Burj Khalifa Tower) पर आतिशबाजी का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने नए साल पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2020 अद्भुत है। यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो। हर कोई स्वस्थ हो और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो।
Have a wonderful 2020!
May this year be filled with joy and prosperity. May everyone be healthy and may everyone’s aspirations be fulfilled.
आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020
दिल्ली में जो स्थान सीएए का विरोधस्थल हुआ करते थे, वे आज नए साल के जश्न स्थल बन गए। इसके साथ ही दिल्लीवासियों ने रेस्तराओं, पबों, मॉल और अन्य स्थानों पर जोरदार ढंग से नए साल का स्वागत किया और पुराने साल को विदाई दी।
Iconic #BurjKhalifa in Dubai witnessed a grand and dazzling display of firework to ring in the #NewYear2020
VIDEO: Dubai Media office pic.twitter.com/7rQh8xCBtd
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 31, 2019
इस अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए। गोवा में पर्यटकों, स्थानीय निवासियों और हजारों लोगों ने नववर्ष का उत्सव मनाया। इस उत्सव में आयरलैंड के पीएम लियो वरडकर भी शामिल हुए। वरडकर के पिता महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के रहने वाले थे। वरडकर 30 दिसंबर को गोवा आए थे और वह उत्तरी गोवा के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं।
Midnight #NewYear Celebration by Indo-Tibetan Border Police (ITBP) jawans at Mountaineering and Skiing Institute, Auli on snow
Video : ITBP pic.twitter.com/ORyX4I6uVV
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 31, 2019
मुंबई में हजारों लोग समुद्र तटों और मरीन ड्राइव पर मंगलवार देर शाम नववर्ष का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए। मध्यरात्रि तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली लेकिन यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 198 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के औली में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने संगीत की धुन नाचकर जश्न मनाया।
Fireworks in #Colombo, Sri Lanka to welcome the #NewYear 2020
Video: Santosh Kumar pic.twitter.com/GWip0Oy5Ew
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 31, 2019